देवास। भगवान महावीर स्वामी का मूल मंत्र जीवो पर करुणा भाव रखना है उसी तर्ज पर कार्य कर रही सक्षम जीवजन संस्था देवास के तत्वावधान में शंकरगढ़ स्थित गौ शाला में भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में गौ माता को आहार कराया गया ।
संस्था अध्यक्ष जीवदया प्रेमी रिंकेश जैन बताया कि भगवान महावीर स्वामी का प्रतिवर्ष जन्मकल्याणक दिवस पर संस्था के सदस्यों द्वारा जीवदया का यह अनुपम कार्य किया जाता है लेकिन लॉक डाउन के होने कारण संस्था के रितेश जैन, नितिन जैन ने यह कार्य किया। रिंकेश जैन आमजन से निवेदन किया कि प्रशासन के आदेश का पालन करे और अपने घर से ना निकले साथ ही आग्रह किया है कि अपने घर के आसपास बेजुबान पशु पक्षियों का ध्यान रखते हुए उन्हें भी आहार देकर पुण्य लाभ लें।
गौ माता को आहार करवाकर मनाया जन्मकल्याणक