महावीर जयंती के उपलक्ष में जैन समाज ने 600 परिवारों को भोजन सामग्री किट वितरित की

देवास। चरम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी जी के जन्म कल्याणक दिवस महावीर जयंती के उपलक्ष में देवास जैन समाज नगर के 600 जरूरतमंद परिवारों को भोजन सामग्री किट वितरित करेगा । प्रशासन एवं नगर निगम के समन्वय से यह भोजन सामग्री किट उन जरूरतमंद परिवारों को बांटी जाएगी जहां तक अभी तक किसी भी प्रकार की सहायता नहीं पहुंच पाई है। इस किट में आटा, दाल, चावल, तेल, शकर, चाय, नमक, मिर्च मसाले, साबुन, बिस्किट एवं मास्क सहित कई उपयोगी सामग्री उपलब्ध रहेगी। यह वितरण आगामी चार दिनों तक चलेगा।
भगवान महावीर के संदेश जियो और जीने दो तथा  विश्व की आज यही पुकार शुद्ध आहार शाकाहार के अनुसरण का आग्रह देश वासियों से करते हुए जैन समाज ने इस वर्ष महावीर जयंती इस प्रकार से मनाने का निश्चय किया है। समाजजनों ने इस मानव सेवा में बड़ी सहृदयता से सहयोग दिया है। उल्लेखनीय है कि जैन समाज द्वारा विगत 24 मार्च से 14 अप्रैल तक प्रतिदिन 100 भोजन के पैकेट का वितरण भी चालू है। महावीर जयंती के उपलक्ष्य में समाजजन प्रात: 9 बजे अपने घरों की बालकनी एवं मुख्य द्वार पर थाली बजाकर एवं घंटनाद करते हुए प्रभु महावीर के जयघोष के साथ प्रभु के जन्म कल्याणक का आगाज करेंगे। अपने घरों पर केशरिया ध्वज फहराएंगे एवं सायंकाल 7 बजे 9 दीपक लगाकर विश्वशांति हेतु 9 नवकार महामंत्र का जाप करेंगे।